बुडापेस्ट ओपन में दो बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम विजेता चीन की झांग शुआई रोते हुए कोर्ट से बाहर गईं। हंगरी की अमरिसा कियारा टोथ के खिलाफ मैच में वे अंपायर के एक फैसले से नाराज नजर आईं। झांग ने फैसले को चुनौती दी, लेकिन फैसला झांग के खिलाफ ही गया। जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। वह रोते हुए कोर्ट से बाहर चलीं गईं।
चीनी खिलाड़ी ने बार-बार फैसला बदलने का अनुरोध किया
झांग शुआई और अमरिसा कियारा टोथ के बीच बुडापेस्ट ओपन का मैच खेला जा रहा था। पहला सेट 5-5 की बराबरी पर था। तभी चीनी स्टार ने क्रॉस कोर्ट पर फोर हैंड शॉट मारा। गेंद साइड लाइन के करीब गिरी, जिसे अंपायर ने आउट करार दिया।