ओलिंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियन गेम्स-2022 में डायरेक्ट एंट्री के विरोध में युवा रेसलर्स ने हाईकोर्ट में अपील की है।
अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने एडहॉक कमेटी के उस फैसले का विरोध कर रहे हैं, जिसमें एडहॉक कमेटी ने एक दिन पहले बजरंग और विनेश को 22-23 जुलाई को दिल्ली केडी जाधव स्टेडियम में होने वाले नेशनल ट्रायल से छूट दी थी।
साथ ही ट्रायल में इन कैटेगरी के विजेता रेसलर्स को बतौर स्टैंड बाय भेजने की बात कही थी। कमेटी ने कहा था कि मेंस फ्री स्टाइल 65 KG कैटेगरी से बजरंग और विमेन्स 53 KG कैटेगरी से विनोश फोगाट सीधे एशियन गेम्स में भारत का का प्रतिनिधित्व करेंगी, जबकि ट्रायल में इन कैटेगरी के विनर स्टैंड बाय के रूप में चीन जाएंगे।