कश्मीर फाइल्स की दमदार सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने ‘कश्मीर फाइल्स:अनरीपोर्टेड’ की अनाउंसमेंट कर दी है। 19 जुलाई को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए डायरेक्टर ने खुद इस वेब सिरीज का ऐलान किया है। दरअसल ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाने के दौरान विवेक और उनकी टीम ने रिचर्स की थी। यह डॉक्यूमेंट्री वेब सिरीज उसी रिसर्च का हिस्सा है।
रोने के लिए तैयार हो जाएं- विवेक अग्निहोत्री
विवेक ने ट्विटर पर ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ का एक छोटा ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- ‘इस जेनोसाइड को झूठ बताने वाले लोगों, आतंकवाद के समर्थकों और भारत के दुश्मनों ने द कश्मीर फाइल्स पर सवाल उठाए थे।अब आपके लिए लेकर आए हैं कश्मीर में हिंदुओं के नरसंहार का वो कड़वा सच, जिस पर एक बुरी मानसिकता वाला ही उंगली उठा सकता है। कश्मीर अनरिपोर्टेड..जल्द ही, रोने के लिए तैयार हो जाएं।’