टाटा ग्रुप ने बुधवार (19 जुलाई) को यूनाइटेड किंगडम (UK) में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी फैक्ट्री लगाने का ऐलान किया है। इसके लिए कंपनी लगभग ₹36.8 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगी।
बैटरी प्लांट की घोषणा करते हुए, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, ‘आज मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि टाटा ग्रुप UK में यूरोप की सबसे बड़ी बैटरी सेल मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं में से एक स्थापित करेगा।’
ब्रिटिश PM ने की टाटा ग्रुप की सराहना
टाटा ग्रुप की घोषणा के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा, ‘इससे न सिर्फ ब्रिटेन के हजारों लोगों को नौकरियां मिलेंगी, बल्कि पेट्रोल-डीजल से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर स्विच करने के टारगेट को भी बढ़त मिलेगी। इससे भविष्य के क्लीन इंडस्ट्री में हमारी अर्थव्यवस्था को बढ़ने में मदद मिलेगी।’
शुरुआत में टाटा ग्रुप और JLR को बैटरी सप्लाई
लोकल लेवल पर बैटरी प्रोडक्शन सेटअप जमाने के बाद शुरुआत में यहां से टाटा मोटर्स और जगुआर लैंड रोवर (JLR) को बैटरी सप्लाई की जाएगी। ग्रुप वर्तमान में UK में जगुआर और लैंड रोवर लक्जरी कारों और SUV की मैन्युफैक्चरिंग करता है।