रवीना टंडन को हाल ही में उनकी बेटी राशा थडानी के साथ मुंबई में देखा गया। इस दौरान दोनों कैजुअल लुक में नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में 18 साल की राशा अपनी मां के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
राशा- रवीना का लुक
वीडियो में 48 साल की रवीना लाइट पिंक को-ऑर्ड सेट में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पिंक टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पहना हुआ है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, राशा ब्लैक एंड व्हाइट लुक में दिखीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है। उनका ये लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। इस दौरान दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए।
फैंस ने की तारीफ’
मां-बेटी की इस खूबसूरत जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मां- बेटी कम दोनों बहनें ज्यादा लग रही हैं’। दूसरे ने लिखा, ‘ब्यूटीफुल’। तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘राशा, रवीना मैम की कॉपी लगती हैं’।