आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (17 जुलाई) को शेयर बाजार ने नया ऑलटाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 66,433 और निफ्टी ने 19,673 का स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 88 अंक बढ़कर 66,148 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी में भी 48 अंकों की तेजी रही। ये 19,612 के स्तर पर ओपन हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में तेजी और 13 में गिरावट देखने को मिल रही है। आज रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 82.14 पर खुला है। कच्चा तेल 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है।