इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शनिवार शाम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी।
रिपोर्ट में कहा गया कि अस्पताल ले जाते समय नेतन्याहू होश में थे। वे चलकर अस्पताल के इमरजेंसी रूम पहुंचे। डॉक्टर्स ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है। इसके पहले 5 अक्टूबर 2022 को भी उन्हें तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, नेतन्याहू की तबीयत खराब लग रही थी जिसके बाद तेल हाशोमर के शीबा अस्पताल में उनका मेडिकल टेस्ट करवाया गया।
PM मोदी के खास दोस्त हैं नेतन्याहू
नेतन्याहू के भारत से अच्छे रिश्ते रहे हैं। 5 साल पहले नेतन्याहू प्रधानमंत्री रहते भारत आए थे। तब PM नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट गए थे। इसी साल वे इजराइल दौरे पर गए थे। मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने इजराइल की यात्रा की थी। दोनों एक-दूसरे को दोस्त बता चुके हैं।