बतौर लीड एक्टर अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘सौगंध’ थी। 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनकी हीरोइन का रोल साउथ की फेमस एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने प्ले किया था।
अब बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक इंटरव्यू में शांतिप्रिया ने अक्षय कुमार को हार्ड वर्किंग और डिसिप्लिन्ड बताया। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले का एक किस्सा भी सुनाया, जब उन्होंने अक्षय से मदद मांगी थी और सुपरस्टार ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया था।
‘हॉलीडे’ के सेट पर मांगी थी मदद
शांतिप्रिया ने कहा, ‘मैं अक्षय से फिल्म ‘हॉलिडे’ के सेट पर मिलने पहुंची थी। उन्होंने भी मुझसे लंच ब्रेक में आधे घंटे तक चर्चा की। मुझे सोनाक्षी सिन्हा से भी इंट्रोड्यूस करवाया और बताया कि मैं उनकी पहली हीरोइन थी।