शेयर बाजार ने आज यानी शुक्रवार (14 जुलाई) को अपना नया ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स 502 अंक चढ़कर 66,060 स्तर पर बंद हुआ, यह इसका नया क्लोजिंग हाई है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने अपना 66,159 का नया ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही।
निफ्टी ने भी 150 अंक की तेजी के साथ 19,564 का अपना नया क्लोजिंग हाई बनाया। वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी अपना 19,595.35 का नया ऑल टाइम हाई और 52-वीक हाई भी बनाया।
TCS-इंफोसिस निफ्टी-50 के टॉप गेनर
TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, LTIM, HCL टेक, हिंडाल्को और आयर मोटर्स समेत निफ्टी-50 के 34 शेयरों में तेजी रही। HDFC लाइफ, पावर ग्रिड, डॉ रेड्डी, अल्ट्रा-टेक सीमेंट, टाइटन, मारुति, M&M और सन फार्मा समेत निफ्टी के 16 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।