भारत ने 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू

भारत ने 421/5 के स्कोर पर पारी घोषित की, वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू

भारत-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल जारी है। भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 421 रन बना कर पारी घोषित कर दी। टीम ने 263 रन की बढ़त बनाई। ईशान किशन (1) और रवींद्र जडेजा (37) नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर दी है। क्रेग ब्रैथवेट और तेगनारायण चंद्रपाॅल स्ट्राइक पर है।

भारत की पहली पारी में यशस्वी जायवाल और रोहित शर्मा ने शतक लगाए। वहीं, विराट कोहली ने 76 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

विराट कोहली 76 रन बना कर रहकीम काॅर्नवाॅल की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां अर्धशतक जमाया है।

इससे पहले, अजिंक्य रहाणे 3 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केमार रोच ने ब्लैकवुड के हाथों कैच कराया। यशस्वी जायसवाल 171 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अल्जारी जोसेफ ने जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच कराया। कप्तान रोहित शर्मा 103 और शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *