फिल्म अजमेर 92 का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी नाबालिग लड़कियों के मास सुसाइड से जुड़ी है। फिल्म 1992 अजमेर गैंगरेप केस पर बेस्ड है। इस फिल्म में एक्टर करण वर्मा, सुमित सिंह और राजेश शर्मा नजर आएंगे। फिल्म के डायरेक्टर पुष्पेंद्र सिंह हैं। वहीं, उमेश कुमार तिवारी और करण वर्मा ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।
रेप और धमकियों के बाद सुसाइड करती हैं नाबालिग लड़कियां
टीजर की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है। ये कॉल एक लड़की रिसीव करती है। इसी तरह एक और लड़की के घर पर भी फोन की घंटी बजती है और उसे भी फोन पर धमकी मिलती है। इन लड़कियों को ये कहकर धमकाया जाता है कि इनकी आपत्तिजनक फोटोज अखबार में छपवा दी जाएंगी।
धमकियों की वजह से रेप के खिलाफ कोई भी लड़की पुलिस में शिकायत करने नहीं जाती है और तंग आकर एक के बाद एक सुसाइड करने लगती हैं।