यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि कई बार इनविटेशन दिए जाने के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यूक्रेन नहीं आ रहे हैं। लिथुआनिया में नाटो समिट के बाद मीडिया से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा- नेतन्याहू के पहले भी हमने इजराइल के नेताओं को राजधानी कीव आने का न्योता दिया, लेकिन कोई नहीं आया।
एक सवाल के जवाब में यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने कहा- हम चाहते हैं कि इजराइल अपना आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को दे, ताकि हम रूसी मिसाइलों के हमले रोक सकें। इजराइल ने इसके लिए भरोसा तो कई बार दिलाया, लेकिन यह अब तक हमें हैंड ओवर नहीं किया गया है।
क्यों पीछे हट रहे हैं नेतन्याहू
11 और 12 जुलाई को हुई नाटो समिट यूक्रेन के लिए कोई खास कामयाबी नहीं ला सकी। मदद की वही पुरानी बातें दोहराईं गई, जो अब तक उसे मिलती रही है। बहरहाल, जेलेंस्की इजराइल के रवैये से खास तौर पर दुखी नजर आए। एक सवाल के जवाब में कहा- नेतन्याहू के पहले नफ्टाली बेनेट इजराइल के प्रधानमंत्री थे। येर लैपिड भी इस ओहदे पर रहे। जंग शुरू होने के बाद नेतन्याहू वहां तीसरे प्रधानमंत्री हैं। मैंने इन सभी को यूक्रेन की राजधानी कीव आकर हालात को समझने का न्योता दिया। अफसोस वहां से कोई प्रधानमंत्री अब तक नहीं आया।