भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन का दूसरा सेशन जारी है।
टीम इंडिया ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 174 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल नाबाद हैं। जायसवाल ने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक पूरा कर लिया है और शतक की ओर बढ़ रहे हैं, जबकि रोहित शर्मा ने करियर की 15वीं हाफ सेंचुरी जमाई। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट करियर में 3500 रन पूरे कर चुके हैं।
रोहित-जायसवाल कैरेबियंस के खिलाफ उन्हें के घर में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर चुके हैं। रोहित-जायसवाल ने वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग (159 रन) की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा है।
रोहित-जायसवाल के बीच 150+ की ओपनिंग पार्टनरशिप
ओपनिंग करने उतरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल 150+ रनों की शतकीय साझेदारी कर चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 साल बाद भारतीय ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले 2006 में वीरेंद्र सहवाग और वसीम जाफर के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी।