अल्लू अर्जुन इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में जुटे हुए हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
एक रिपोर्ट की मानें तो इस 3 मिनट के आइटम नंबर के लिए उर्वशी ने 2 से 3 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। ‘पुष्पा 2’ अगले साल रिलीज होगी। इसका बजट करीबन 350 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
पॉपुलैरिटी देखते हुए की डिमांड
द सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक उर्वशी ने इससे पहले चिरंजीवी स्टारर तेलुगु फिल्म ‘वाल्टर वीरैया’ में आइटम नंबर किया था। फिल्म से उनका गाना ‘बॉस पार्टी’ काफी हिट हुआ था जिसके बाद उर्वशी को ‘पुष्पा 2’ का ऑफर मिला है। अपनी पॉपुलैरिटी को देखते हुए उर्वशी ने भी मेकर्स से 2 से 3 करोड़ की डिमांड कर दी है।