इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कई दिनों से जारी तनाव सोमवार को खतरनाक हो गया। इजराइली एयरफोर्स ने फिलिस्तीन के कब्जे वाले वेस्ट बैंक इलाके के जेनिन शहर पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 8 फिलिस्तीनी मारे गए।
हमले के बाद इजराइली ग्राउंड फोर्स भी ऑपरेशन में शामिल हुई। इस दौरान 20 फिलिस्तीनियों को अरेस्ट किया गया। यह ऑपरेशन जारी है। इस बीच फिलिस्तीन के आतंकी संगठन ने इजराइल को तबाह करने की धमकी दी है। दूसरी तरफ, इजराइल ने कहा- जेनिन में मौजूद रिफ्यूजी कैम्प्स का इस्तेमाल आतंकियों को छिपाने और हथियार रखने के लिए हो रहा है। इजराइल ने इनकी तस्वीरें भी जारी की हैं।
फिलिस्तीन में मौजूद हमास के आतंकी कई दिनों से इजराइल पर हमले कर रहे थे। इस दौरान रॉकेट्स के साथ मोर्टार और गन का इस्तेमाल हुआ था। इसके बाद इजराइली एयरफोर्स ने सोमवार सुबह जेनिन पर एयरस्ट्राइक की।