अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म गदर-2 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच शनिवार को फिल्म का स्पॉइलर देने के बाद अब अमीषा ने रविवार को डायरेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ ट्वीट करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म के सेट अनिल का मैनेजमेंट अच्छा नहीं था, साथ ही उन्होंने अभी तक कई क्रू-मेंबर्स को पैसे भी नहीं दिए हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने जी स्टूडियोज को बीच में आकर मैनेजमेंट बेहतर बनाने के लिए लिए शुक्रिया कहा।
अमीषा ने अनिल पर लगाए आरोप, कहा- क्रू-मेंबर्स को नहीं दिए पैसे
अमीषा ने दावा किया कि अनिल शर्मा और उनके प्रोडक्शन हाउस ने चंडीगढ़ में गदर 2 की शूटिंग के दौरान बहुत बुरा मैनेजमेंट रखा। ट्वीट में उन्होंने कहा- फैंस की जानकारी के लिए अनिल शर्मा प्रोडक्शन के बारे में ऐसी गई घटनाएं, जो गदर 2 के अंतिम शेड्यूल के दौरान घटीं। लोगों के कुछ सवाल थे कि कई टेक्नीशियन, मेकअप आर्टिस्ट और कॉस्ट्यूम डिजाइनर को डायरेक्टर और उनकी प्रोडक्शन्स कंपनी से उनका पूरा पैसा नहीं मिला था। यह बात बिल्कुल सच है..
जी स्टूडियोज की तारीफ करते हुए अमीषा ने कहा- ‘जी स्टूडियो ने बड़ा कदम उठाया और सभी लोगों का बकाया पैसा वापस किया, क्योंकि वो एक प्रोफेशनल कंपनी है।’