फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग्स पर अब फिल्म के ही एक एक्टर ने नाराजगी जताई है। फिल्म में कुंभकर्ण का रोल निभाने वाले एक्टर लवी पजनी ने एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदू होने के नाते फिल्म के डायलॅग्स सुनकर उन्हें भी ठेस पहुंची है। लवी फिल्म से जुड़े वो पहले शख्स हैं, जिसने फिल्म के डायलॉग्स पर आपत्ति जताई है।
डायरेक्टर का कहा मानना पड़ता है
आज तक से बात करते हुए पजनी ने कहा, ‘फिल्म में एक डायरेक्टर आपको जो भी डायरेक्ट करता है, वो आपको करना होता है क्योंकि आप कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए होते हैं। इसके अलावा फिल्म कई हिस्सों में बनती है और किसी को पता नहीं होता है कि बाद में ऑन-स्क्रीन क्या जाएगा।’
मैं भी डायलाॅग्स सुनकर नाराज हूं
लवी ने आगे कहा, ‘जहां तक डायलॉग्स की बात है, तो सभी की तरह मैं ही इससे नाराज हूं। हिंदू होने के नाते मुझे भी इस तरह के डायलॉग्स से ठेस पहुंची है।’