लंदन के लाॅर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे सेशन में 2 विकेट खो कर 190 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने पहले टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर है।
वार्नर का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी की शुरुआत की। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे। डेविड वार्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। वार्नर 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और आउट हो गए। दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा 17 रन बना कर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर है। दोनो नाबाद खेल रहे है। चायाकाल तक लाबुशेन ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 38 रन बना लिए है।