WTC फाइनल के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रहा है। टूर का आगाज दो टेस्ट की सीरीज से होगा। 12 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अगले राउंड का आगाज भी होगा। इन दोनों टेस्ट मैच के पॉइंट्स WTC पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे।
आकड़ों के हिसाब से भारत का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले 51 टेस्ट में भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिली है। इसका मतलब टीम ने सिर्फ 17 फीसदी टेस्ट ही वेस्टइंडीज में जीते। हालांकि, यह भी सच है इस सदी में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
वेस्टइंडीज ने जीते ज्यादा टेस्ट लेकिन पिछले 20 साल में भारत आगे
ओवरऑल टेस्ट में हेड टु हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 98 टेस्ट हुए हैं। इनमें भारत ने 22 मैच जीते। वहीं, वेस्टइंडीज ने 30 मैच में जीत हासिल की। 46 मैच ड्रॉ रहे। 51 टेस्ट वेस्टइंडीज और 47 भारत में खेले गए।