सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ में अनुराग बसु का फेमस कैरेक्टर प्ले करने वाले एक्टर सिजेन खान मुसीबतों में फंस गए हैं। अपने आप को सिजेन की पत्नी बताने वाली US की सिटीजन आएशा पिरानी ने उनके ऊपर धोखाधड़ी का केस किया है। आएशा का कहना है कि सिजेन ने US का ग्रीन कार्ड लेने के लिए उनके साथ प्यार का नाटक किया और अब उन्हें छोड़कर किसी और से शादी करने वाले हैं।
आएशा ने कहा कि सिजेन ने उनके सारे पैसे खर्च कर दिए। वो दिन भर काम करती थी जबकि सिजेन उनके पैसों को उड़ाता रहता था। आएशा के मुताबिक, सिजेन ने उन्हें धोखे से तलाक के पेपर्स पर साइन करवा लिए थे, लेकिन मुस्लिम शरिया लॉ के तहत वे अभी भी पति-पत्नी हैं। आएशा अब सिजेन से अपने पूरे पैसे रिकवर करना चाहती हैं।