इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की लेटेस्ट प्लेयर रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट की पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 46 रन बनाने के चलते उन्हें 5 स्थान का फायदा हुआ। वहीं मंगलवार तक टॉप-3 रैंकिंग पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड की रैंकिंग में गिरावट आई है।
ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी में शतक और दूसरी पारी फिफ्टी बनाने वाले ओपनर उस्मान ख्वाजा नंबर-7 पर पहुंच गए हैं। वहीं भारत से विकेटकीपर ऋषभ पंत बैटर्स की टॉप-10 टेस्ट रैंकिंग में शामिल अकेले भारतीय हैं। वह नंबर-10 पर हैं।
लाबुशेन को 2, स्मिथ को 4 स्थान का नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट रैंकिंग में लंबे समय तक नंबर-1 रहने के बाद अब तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं। वहीं मंगलवार तक नंबर-2 पोजिशन पर रहे स्टीव स्मिथ 4 स्थान नीचे नंबर-6 पर पहुंच गए।