भारत की स्टार फेंसर भवानी देवी ने सोमवार को चीन के वुक्सी में एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप की विमेंस सेबर इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया। भवानी देवी ने सेमीफाइनल में पहुंचकर चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला पदक पक्का किया।
क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन एमुरा को हराया
भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन जापान की मिसाकी एमुरा को 15-10 से हराकर इतिहास रचा। मिसाकी ने काहिरा में खेले गए वर्ल्ड फेंसिंग चैंपियनशिप 2022 में विमेंस के सेबर इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत उज्बेकिस्तान की जेनाब डेयिबेकोवा से होगी।
राउंड ऑफ 64 में बाई मिली
29 साल की भवानी को राउंड ऑफ 64 में बाई मिली थी जिसके बाद अगले दौर में उन्होंने कजाखस्तान की डोस्पे करीना को हराया। ओलिंपियन खिलाड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में भी उलटफेर करते हुए तीसरी वरीय ओजाकी सेरी को 15-11 से हराया था।