सनी देओल के बेटे करण देओल ने 18 जून को फिल्ममेकर बिमल रॉय की पड़पोती दृशा आचार्य के साथ शादी की है। देर शाम कपल की मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
इस पार्टी में धर्मेंद्र के कई पुराने दोस्त शामिल हुए। अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज कलाकार पहुंचे। इनके अलावा सलमान खान, सुनील शेट्टी, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने भी पहुंचकर पार्टी की शोभा बढ़ाई।
सनी देओल ने पैपराजी को बांटी मिठाई
बेटे के रिसेप्शन में सनी देओल ने अपने दूसरे बेटे राजवीर देओल के साथ पैपराजी को मिठाई बांटी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में सनी ऑल ब्लैक सूट में काफी हैंडसम लग रहे हैं।