वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के तीसरे दिन के आखिरी सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 40 और कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर नाबाद हैं।
ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जडेजा ने कॉट एंड बोल्ड किया। जडेजा ने स्टीव स्मिथ (34 रन) का भी विकेट लिया।इससे पहले, उस्मान ख्वाजा 13 रन और डेविड वार्नर 1 रन बनाकर आउट हुए।
कंगारुओं की लीड 294 रन की हो चुकी है। लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर ऑलआउट हो गई।
स्मिथ-लाबुशेन ने जोड़े 62 रन
24 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 96 बॉल पर 62 रन की साझेदारी कर पारी आगे बढ़ाई। इस साझेदारी को रवींद्र जडेजा ने स्मिथ को आउट करके तोड़ा।