D ने Xiaomi इंडिया को भेजा कारण बताओ नोटिस:कंपनी के CFO, पूर्व MD और तीन विदेशी बैंकों पर भी कसा शिकंजा

D ने Xiaomi इंडिया को भेजा कारण बताओ नोटिस:कंपनी के CFO, पूर्व MD और तीन विदेशी बैंकों पर भी कसा शिकंजा

एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने शुक्रवार (9 जून) को चाइनीज मोबाइल कंपनी शाओमी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शाओमी के अलावा ED ने कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) समीर राव, पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन और तीन विदेशी बैंकों को भी नोटिस भेजा है।

ED ने ₹5,551 करोड़ का हिसाब मांगा
ED ने यह कारण बताओ नोटिस 5,551 करोड़ रुपए के कथित फॉरेन एक्सचेंज उल्लंघन को लेकर जारी किया है। एजेंसी ने बताया कि फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (FEMA) के तहत शाओमी टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उसके दो अधिकारियों, सिटी बैंक, HSBC बैंक और ड्यूश बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

शाओमी इंडिया ने साल 2014 से भारत में काम करना शुरू किया था। ये चीन की प्रमुख स्मार्टफोन कंपनी शाओमी के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। ED ने अपनी जांच में पाया था कि शाओमी इंडिया ने साल 2015 से अपनी पैरेंट कंपनी को पैसे भेजना शुरू किया। कंपनी ने विदेशी कंपनियों को टोटल 5,551.27 करोड़ रुपए भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *