रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है। बीजेपी और कांग्रेस के प्रभारी संगठन के लोगों से चर्चा कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही चुनावों की रणनीतियों को बनाने में जुट गए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा राज्य में लगातार एक्टिव हैं। कुमारी शैलजा अलग-अलग संभागों का दौरा कर रही हैं। पार्टी के कार्यकर्ताओं, संगठन के बड़े नेताओं के साथ चर्चा करते हुए स्थानीय विधायक और राज्य सरकार के मंत्रियों के कामों की समीक्षा भी कर रही हैं। मंत्रियों के काम की समीक्षा को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी चुनाव और प्रभारी कुमारी शैलजा के संभागीय सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर कहा कि कुमारी शैलजा लगातार समीक्षा कर रही हैं। मंत्रियों और मेरे साथ बैठकें हो चुकी है। अब कार्यकर्ताओं के साथ सिलसिलेवार तरीके से चर्चाएं चल रही हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि संगठन के सभी दलों से शैलजा लगातार मिल रही हैं। क्षेत्र में विधायकों के कार्यों पर मंथन किया जा रहा है।