2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वार्नर

2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई बैटर डेविड वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है। जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में टेस्ट मैच उनका आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अच्छा फॉर्म जारी रखा और जून-जुलाई में टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई तो इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे और टी-20 से भी संन्यास ले लेंगे।

36 साल के इस बैटर ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की मंशा जाहिर की, लेकिन उन्होंने कहा कि वे IPL और BBL जैसी लीग में क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। साथ ही कुछ सालों तक घरेलू क्रिकेट भी खेलेंगे।

होम ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा
WTC फाइनल से पहले इंग्लैंड के बेकनहम में प्रैक्टिस के दौरान वार्नर ने मीडिया से कहा कि वे जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में होने वाले मुकाबले के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहना चाहते हैं।

वार्नर बोले, ‘अगर मैं यहां (WTC फाइनल और एशेज) रन बनाता हूं तो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में अपना अंतिम टेस्ट खेलना चाहूंगा। मैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में निश्चित रूप से नहीं खेलूंगा, लेकिन मैं पाकिस्तान के खिलाफ अपने घरेलू मैदान सिडनी में आखिरी टेस्ट खेलना चाहूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *