मिस्र के बॉर्डर पर 3 इजराइली सैनिकों की एक हथियारबंद युवक ने शनिवार सुबह हत्या कर दी। मरने वालों में एक महिला सिपाही भी शामिल है। तीनों का शव तब मिला जब उनसे कॉन्टैक्ट नहीं होने के चलते बाकी पुलिस ऑफिसर उन्हें ढूंढते हुए बॉर्डर वाले इलाके में पहुंचे।
घटना के तार इजराइल में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन से जुड़े बताए जा रहे हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 3 सैनिकों की हत्या से पहले मिस्र और इजराइल के बॉर्डर पर एक ड्रग तस्करों के खिलाफ एक ऑपरेशन चलाया गया था।