टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जल्द मां बनने वाली हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बात की । दीपिका ने बताया कि उनका बचपन एक ऐसे परिवार में बीता, जहां बहुत मुश्किलें थी। उनके माता-पिता बहुत पहले ही अलग हो गए थे। दीपिका ने कहा कि ऐसे परिवार में बड़े होने की वजह से बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं। दीपिका कहती हैं कि शोएब इब्राहिम के परिवार ने उनकी जिंदगी की कमियों को पूरा कर दिया।
दीपिका ने टूटे परिवार के बारे में बात की
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दीपिका के कहा- ‘मैं यह नहीं कह रही हूं कि मेरे माता-पिता ने मेरे लिए अपने कर्तव्य नहीं निभाए। व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने मेरे लिए अपना बेस्ट दिया है, जिसके लिए मैं अपने माता-पिता का सम्मान करती हूं। वो मेरे साथ तब खड़े हुए जब मुझे उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आज भी मैं उनसे बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करती हूं, मैं उनके कॉन्टैक्ट में रहती हूं। लेकिन जब आप एक अशांत परिवार में बड़े होते हैं तो यह आपको बहुत बुरी तरह प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो, हर बच्चा ऐसी सिचुएशन में अलग तरह से रिएक्ट करता है। कुछ डिप्रेशन में चले जाते हैं, तो कुछ आक्रमक हो जाते हैं। जबकि कई लोग इंट्रोवर्ट हो जाते हैं।’