अहमदाबाद में बारिश रुकी, 11:30 बजे फिर इंस्पेक्शन करेंगे अंपायर

अहमदाबाद में बारिश रुकी, 11:30 बजे फिर इंस्पेक्शन करेंगे अंपायर

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फाइनल अभी रोक दिया गया है। अहमदाबाद में बारिश बंद हो चुकी है, ग्राउंड सूखते ही खेल शुरू हो जाएगा। रात 10:45 बजे अंपायर ने पिच का इंस्पेक्शन किया। अब 11:30 बजे फिर से इंस्पेक्शन करेंगे।

उससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। साई सुदर्शन शतक से चूक गए, वह 47 बॉल में 96 रन बनाकर आउट हुए। जवाब में चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर हैं। टीम ने 0.3 ओवर में बगैर नुकसान के 4 रन बना लिए। तभी बारिश होने लगी।

दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल जरूरी
IPL फाइनल में डकवर्थ लुईस (DLS) मेथड से नतीजा निकालने के लिए दूसरी पारी में 5 ओवर का खेल जरूरी है। 5 ओवर का खेल कराने के लिए रात 12:36 बजे तक इंतजार कराया जाएगा। अगर तब तक भी 5 ओवर नहीं हुए तो फाइनल रद्द करार दिया जाएगा।

फाइनल रद्द होने पर क्या होगा?
अगर बारिश के कारण आज भी मैच रद्द हुआ तो लीग में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। गुजरात टाइटंस IPL लीग समाप्त होने के बाद टॉप पर थी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम दूसरे स्थान पर थी। ऐसे में आज IPL फाइनल नहीं होने पर गुजरात विजेता होगी और लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *