आज पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की फर्स्ट डेथ एनिवर्सरी है। पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा में कुछ लोगों ने दिन दहाड़े सिद्धू पर 2 मिनट में 30 गोलियां चलाकर उनकी ह्त्या कर दी थी। इसके बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने इस वारदात की जिम्मेदारी ली। आज उनकी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
वायरल हुआ सिद्धू मूसेवाला का पुराना वीडियो
इस बीच सिद्धू का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धू पंजाबी में ये कह रहे हैं कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता। सिद्धू कह रहे हैं- कोई खास एम नहीं जिंदगी दा, मैं तौर कत्तया आबादी दा, आज मरदा मैं कल मरजावां, मैंने खौफ नहीं बर्बादी दा..
इसका मतलब है कि अब मेरी जिंदगी का कोई खास मकसद नहीं बचा है। मुझे कई बार लोगों ने निशाना बनाया है और मेरी मौत किसी भी दिन हो सकती है। लेकिन, अब मुझे मौत का भी डर नहीं है।