दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने जैकलीन को 25 मई से 12 जून तक विदेश यात्रा करने की छूट दी है। कोर्ट ने जैकलीन की याचिका को स्वीकार करते हुए उनके पक्ष में फैसला किया है। जैकलीन ने कोर्ट में अपील की थी कि उन्हें आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए अबुधाबी जाना है। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें 28 मई से 12 जून तक इटली में रहना है।
इससे पहले जैकलीन को पिछले साल नवंबर में कोर्ट ने बेल दी थी। ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी नजदीकियों को देखते हुए ED ने उन्हें इस मामले में आरोपी बनाया था। हालांकि उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया था।
अब पूरा मामला समझिए
दरअसल ये पूरा मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ 200 करोड़ से ज्यादा का मनी लॉन्ड्रिंग का केस है। ED ने जब इस केस की जांच की तो इसमें जैकलीन फर्नांडीज नाम निकल कर आया। उन पर आरोप लगे कि उन्होंने सुकेश से महंगे-महंगे गिफ्ट्स लिए।