इंडियन प्रीमियर लीग-16 का क्वालिफायर-1 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है। गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए हैं। महेंद्र सिंह धोनी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
अंबाती रायडु 17 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हुए। ओपनर डेवोन कॉन्वे 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। उनसे पहले अजिंक्य रहाणे (17 रन), शिवम दुबे (एक रन) और ऋतुराज गायकवाड (60 रन) पवेलियन लौटे।
मो. शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला।