इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के 2 और बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। मंगलवार को इमरान की करीबी सहयोगी और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर शिरीन मजारी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। कुछ ही देर बाद बड़े बिजनेसमैन और खान के फाइनेंसर फैयाज-उल-चौहान ने खान का साथ छोड़ दिया।
मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा- 9 मई को फौज के ठिकानों पर हमले हुए। पूरे मुल्क को हिंसा की आग में झोंक दिया गया। इसके लिए इमरान ने ही समर्थकों को ट्रेनिंग दी थी।
खान को पहले ही चेताया था
- पार्टी छोड़ने का ऐलान करते हुए चौहान ने कहा- पिछले साल मई में मैंने खान को एक वीडियो मैसेज किया था। यह मैसेज अब तक कुछ पाकिस्तानी पत्रकारों के पास मौजूद है। तब मैंने खान को सलाह दी थी कि वो सियासत में हिंसा लेकर न आएं। अगर ऐसा हुआ तो एक दिन फंस जाएंगे। खान को मेरी सलाह पसंद नहीं आई। आज हालात सबके सामने हैं।
- चौहान ने आगे कहा- हमारे फौज से कुछ मामलों पर मतभेद हो सकते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हम फौज के ठिकानों पर ही हमला कर दें। जिन लोगों 9 मई को जिन्ना हाउस और आर्मी हेडक्वॉर्टर पर हमले किए, उन्हें इमरान ने ही ट्रेनिंग दी थी।
- दूसरी तरफ, पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर और PTI की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शिरीन मजारी ने भी मंगलवार को ही पार्टी छोड़ दी। मजारी ने मीडिया से कहा- अब मैं सियासत से भी पूरी तरह दूर हो रही हूं।