यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे। यहां उन्होंने अरब लीग समिट को संबोधित किया। उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग के बीच अपने देश के सपोर्ट मांगा। कहा- जिन लोगों ने यूक्रेन से नजरें फेर ली हैं, जो यूक्रेन की हालात नहीं देख पा रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि एक बार ईमानदारी से जंग के हालात को समझें। हम शांति और इंसाफ चाहते हैं। हमारे पास उतनी मिसाइलें नहीं हैं जितने हमारे दुश्मन के पास है।
जेलेंस्की ने कहा- ईरान जंग में रूस को ड्रेन भेज रहा है। हमारे पास ज्यादा हथियार भी नहीं हैं। लेकिन हम डटे हुए हैं, क्योंकि सच्चाई हमारे साथ है। वहीं, सऊदी अरब और यूक्रेन के बायलैटरल रीलेशन्स को लेकर जेलेंस्की ने कहा- सऊदी हमारे लिए अहम है, हम आपसी सहयोग को एक नए मुकाम पर ले जाने के लिए तैयार हैं।