बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता पंडित पी. खुराना का 19 मई को निधन हो गया है। पी. खुराना बीते कुछ दिनों से दिल की बीमारी से लड़ रहे थे और पिछले 2 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। आज सुबह करीब 10ः30 बजे वो दुनिया से रुख्सत हो गए।
अपारशक्ति खुराना के स्पोक्सपर्सन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने लिखा है, हमें अत्यंत दुःख के साथ बताना पड़ रहा है कि आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना के पिता ज्योतिष पी. खुराना आज सुबह 10ः30 बजे गुजर गए हैं। उनका निधन लंबी बीमारी के बाद मोहाली में हुआ है। इस बुरे समय में हम आपकी दुआओं और सपोर्ट के आभारी हैं।