The Kerala Story के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन का सनसनीखेज दावा

The Kerala Story के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन का सनसनीखेज दावा

‘द केरल स्‍टोरी’ लगातार विवादों में हैं। इस फिल्‍म पर राज्‍य की छवि को नुकसान पहुंचाने और इस्‍लाम के ख‍िलाफ एजेंडा चलाने के आरोप लग रहे हैं। जबकि इसी बीच फिल्‍म के डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन ने एक बड़ा बयान दे दिया है। बुधवार को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सुदीप्‍तो से ने उत्तरी केरल और मंगलुरु को ‘आतंकवाद का अड्डा’ बता दिया है। वह 32000 महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन और फिर उन्‍हें ISIS में भर्ती किए जाने के दावे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे। यह वाकई दिलचस्‍प है कि एक ओर जहां मेकर्स ने बुधवार को एक बार‍ फिर कहा कि वह 32000 पीड़‍ितों के दावे को लेकर जल्‍द खुलासा करेंगे, वहीं गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में मेकर्स ने वकील के जरिए कहा है कि वह फिल्‍म में एक और डिस्‍क्‍लेमर लगाने के लिए तैयार हैं। इसमें साफ-साफ लिखा होगा कि उनकी फिल्‍म में दिए गए आंकड़ों का कोई प्रमाणिक आधार नहीं है और यह तीन लड़कियों की कहानी पर आधारित एक काल्‍पनिक फिल्‍म है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *