टीम इंडिया को मिल गए दो बड़े हीरो, रोहित-विराट जैसी जमेगी जोड़ी, दिग्गज ने भी माना

टीम इंडिया को मिल गए दो बड़े हीरो, रोहित-विराट जैसी जमेगी जोड़ी, दिग्गज ने भी माना

नई दिल्ली: एक समय था जब टीम इंडिया में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की तूती बोलती थी। उसके बाद समय आया सचिन-सहवाग का। मौजूदा दौर रोहित शर्मा और विराट कोहली का है। अब इस लिस्ट में नया नाम सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का जुड़ सकता है। भारत के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने इन युवाओं को भारतीय क्रिकेट में भविष्य के हीरो के रूप में मार्क किया है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (631) टॉप रन-स्कोरर हैं। उनके बाद गिल (576) और जायसवाल (575) केवल एक रन से आगे-पीछे हैं। गिल और जायसवाल दोनों के नाम पर एक शतक और चार अर्धशतक हैं। जायसवाल स्ट्राइक-रेट के मामले में गिल की तुलना में बेहतर हैं। उथप्पा ने कहा, ‘मैं निश्चित रूप से उनमें (गिल) विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी होने की क्षमता देखता हूं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *