सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद कोर्ट से दो मामलों में राहत के बावजूद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान सरकार और सेना का निशाना इमरान पर है और हाल ही में सरकार ने इमरान को चेतावनी दी है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भले ही सुप्रीम कोर्ट से रिहाई और इस्लामाबाद हाईकोर्ट से तोशखाना मामले और अल कादिर ट्रस्ट मामले में राहत मिल गई है, पर इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। जब से इमरान से पीएम पद छिना है, तभी से इमरान नई पाकिस्तान सरकार और सेना के विरोध में हैं और जमकर अपना विरोध दिखा भी रहे हैं। इमरान के विरोधी सुर से पाकिस्तान सरकार के साथ ही सेना भी उनके खिलाफ हैं। हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने इमरान को चेतावनी दी है।