युगांडा की राजधानी कम्पाला में 39 साल के भारतीय लेनदार की एक ऑफ ड्यूटी पुलिस वाले ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 12 मई की बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच 46 हजार रुपए के कर्ज को लेकर विवाद चल रहा था।
मरने वाले का नाम उत्तम भंडारी बताया जा रहा है। वहीं, हमलावर ने हत्या के लिए चोरी की AK-47 एसॉल्ट राइफल का इस्तेमाल किया था। पूरी घटना कमरे में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। पुलिस ने बताया कि हमलावार ने लेनदार पर 13 राउंड फायरिंग की।
भंडारी पर कर्ज ली रकम को बढ़ाने का आरोप
12 मई को हमलावर इवान वाबवायर की भंडारी से कर्ज के तौर पर ली गई राशि चुकाने पर बहस हो गई थी। कम्पाला के पुलिस अधिकारी पैट्रिक ओनयांगो के मुताबिक वाबवायर का आरोप है कि भंडारी ने उससे हिसाब से ज्यादा कर्ज वापस करने का कहा था।