इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी के साइन की कहानी बताई है। इस दौरान गावस्कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “जिंदगी के आखिरी पलों में मैं सिर्फ 2 पल देखना चाहूंगा। पहला- 1983 में कपिल देव का ट्रॉफी उठाना और 2011 में धोनी का विनिंग सिक्स।”
स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर गावस्कर की इस बातचीत का वीडियो शेयर किया है।
दरअसल, ये वाकया IPL में 14 मई को खेले गए मैच के दौरान हुआ। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया था। मैच के बाद चेपॉक स्टेडियम में धोनी दर्शकों का शुक्रिया अदा कर रहे थे। तभी गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी के ऑटोग्राफ लिए।