नई दिल्ली: राकेश झुनझुनवाला के गुरु और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी को तगड़ा मुनाफा हुआ है। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। यह रिटेल डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यु सुपरमार्ट्स लिमिटेड है। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 460.1 करोड़ रुपये रहा है। इसमें 7.8 फीसदी का उछाल आया है। बता दें कि कंपनी ने जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में 426.75 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था। एवेन्यू सुरपमार्ट्स के शेयरों की बात करें तो यह बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 3680.25 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी।