हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 58वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का स्कोर खड़ा किया था। हालांकि लक्ष्य का बचाव करने उतरे सनराइजर्स के गेंदबाजों की लखनऊ के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। खास तौर से अभिषेक शर्मा के ओवर में। अभिषेक सनराइजर्स के लिए पारी का 16वां ओवर करने आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस ने 100 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया।
स्टोइनिस की मार से बचने के लिए अभिषेक ने दूसरी गेंद वाइड फेंक दी। हालांकि इससे उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ। अभिषेक की दूसरी लीगल गेंद का भी स्टोइनिस ने उससे भी बुरा हाल किया। स्टोइनिस ने दमदार शॉट लगाते हुए 110 मीटर लंबा सिक्स जड़ दिया। हालांकि अभिषेक ने इसके बाद वापसी की और स्टोइनिस को कैच आउट करा दिया लेकिन इससे उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई।