कोलकाता: राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच में जोस बटलर बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। उन्होंने युवा यशस्वी जायसवाल के लिए अपना विकेट कुर्बान कर दिया था। वह चाहते थे रन के लिए नहीं दौड़ते, लेकिन आखिरी मोमेंट पर उन्होंने युवा बल्लेबाज को बचाने के लिए दौड़ लगा दी, जबकि वह जानते थे कि बचेंगे नहीं।
आईपीएल ने बयान में कहा, ‘राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर पर कोलकाता के ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 11 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।’ बटलर इस मैच में शुरू में ही रन आउट होने के कारण खाता भी नहीं खोल पाए थे। राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच नौ विकेट से जीता।’