नई दिल्ली: दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कार मार्केट में हलचल बढ़ा दी है। अंबानी अब पॉपुलर कंपनी एमजी मोटर का भारतीय बिजनस खरीदने की तैयारी में हैं। इसके जरिए अंबानी अब कार के कारोबार में कदम रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी कंपनी SAIC के स्वामित्व वाली एमजी मोटर्स भारत में अपने कारोबार को बेचने पर विचार कर रही है। इसके लिए एमजी मोटर देश के कई दिग्गज कारोबारी घरानों से बातचीत कर रही है। इसी में रिलायंस इंडस्ट्रीज भी कार कारोबार खरीदने के लिए आगे बढ़ी है। इस दौड़ में दोपहिया निर्माता हीरो ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट और जेएसडब्ल्यू ग्रुप भी शामिल है। एमजी मोटर इस साल के आखिर तक इस डील को पूरी कर सकता है। मुकेश अंबानी जिस एमजी मोटर को खरीदने की तैयारी में हैं, उसकी शुरुआत कैसे हुई थी। कंपनी का कारोबार कितना बड़ा है। आइए आपको बताते हैं।
एमजी मोटर पर चीन की दिग्गज आटाेमोबाइल कंपनी SAIC का मालिकाना हक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस चीनी कार कंपनी एमजी मोटर के भारतीय बिजनस को खरीद सकती है।