मनोज बाजपेयी स्टारर अपकमिंग ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का धांसू, पेचीदा और दमदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। हमेशा की तरह एक बार फिर मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस किया है, लेकिन अब फिल्म के मेकर्स के लिए नई मुसीबत आ खड़ी हुई है।
बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह एक्टर इस बार भी लोगों के दिलों में उतर गए हैं। ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ट्रेलर में मनोज ने एक वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो तमाम विषमताओं के बीच सच और न्याय के लिए लड़ता है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन अब मेकर्स के सामने नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। दरअसल में फिल्म के मेकर्स को आसाराम बापू ट्रस्ट ने नोटिस भेजा है।