इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल

इमरान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल

इस्लामाबाद: अल कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पाकिस्तान में हालात अच्छे नहीं हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने बवाल काट दिया है। जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें हर ओर आग की लपटें और धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर इस मसले से संबंधित कई हैशटैग खूब वायरल हो रहे हैं। इसमें #Karachi #ImranKhan #Lahore जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड हो रहे हैं। लोग इन हैशटैग की मदद से पाकिस्तान को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

पाकिस्तान के मौजूदा हालात के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर इससे संबंधित कई हैशटैग ट्रेंड होने लगे। ट्रेंडिंग हैशटैग में #ImranKhan #Lahore पाक रेंजर्स, रेंजर्स और #Karachi शामिल है। इस हैशटैग को अगर आप क्लिक कर देखें तो पाकिस्तान में आज क्यों हो रहा है आपको पता चल जाएगा। लोग इस हैशटैग की मदद से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में आगजनी और तोड़फोड़ की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *