अमीरों की लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग से आगे निकले मुकेश अंबानी

अमीरों की लिस्ट में मार्क जुकरबर्ग से आगे निकले मुकेश अंबानी

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को पीछे दिया है। मुकेश अंबानी का नेटवर्थ लगातार बढ़ रहा है। लेकिन दूसरी ओर हिंडनबर्ग के झटके से गौतम अडानी अभी तक उबर नहीं पाए हैं।

भारत के नंबर-1 अरबपत्ति मुकेश अंबानी ने दुनिया के अमीरों की लिस्ट में फिर उड़ान भरी है। मुकेश अंबानी ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए मुकेश अंबानी अब 12वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि भारत के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी को फिर से झटका लगा है। अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति की लगातार गिरावट जारी है। बीते दिनों उन्होंने कम बैक किया था। लेकिन दुनिया के अमीरों की हालिया जारी Bloomberg Billionaires List के अनुसार गौतम अडानी को नुकसान उठाना पड़ा है। देंखे मंगलवार शाम अपडेट हुई दुनिया के टॉप अमीरों की सूची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *