बीजिंग: चीन का प्रयोगात्मक अंतरिक्षयान 276 दिनों के बाद धरती पर लौट आया है। सोमवार को इस अंतरिक्षयान के लौटने की जानकारी चीन की सरकारी मीडिया की तरफ से दी गई है। इस अंतरिक्षयान ने जिस अहम मिशन को पूरा किया है उसका मकसद देश की पुन: प्रयोज्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों (Reusable Space Technologies) का परीक्षण करना था। इस अंतरिक्षयान पर कोई भी क्रू नहीं था। तय समय के मुताबिक यह अंतरिक्षयान उत्तर पश्चिमी चीन के ज्यूकुआन लॉन्च सेंटर पर उतरा।
क्यों रहस्य है यह यान
इस अंतरिक्षयान को काफी रहस्यमय माना जा रहा है क्योंकि इसके बारे में किसी तरह की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। न तो चीन की मीडिया की तरफ से यह बताया गया है कि किस तरह की टेक्नोलॉजी का टेस्ट किया गया और न ही यह कितनी ऊंचाई पर उड़ा। इसके अलावा अगस्त 2022 में लॉन्च के बाद इसकी कक्षायें कहां तक पहुंची इस बारे में भी कुछ नहीं मालूम है। साथ ही चीन की तरफ से इसकी कोई भी तस्वीर सार्वजनिक नहीं की गई है।