नई दिल्ली:आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जोकि बिल्कुल भी असरदार साबित नहीं हुआ। केकेआर के स्पिनर्स के जाल में पंजाब के बल्लेबाज बुरी तरह से फंस गए। वहीं इसी बीच आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन की दिल्ली के लड़के सुयश शर्मा के सामने हवा निकल गई। करन इस युवा खिलाड़ी के सामने एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।